18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला वाहन से ग्रामीण घायल, कोयला ढुलाई ठप

कोयला वाहन से ग्रामीण घायल, कोयला ढुलाई ठप

टंडवा. कोल वाहनो का कहर टंडवा के सड़कों पर जारी है. मंगलवार को कुमडाग कला निवासी सुरेश भुइयां को कोयला लदा हाइवा ने चपेट में ले लिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया गया कि सुरेश भुइयां अपनी बाइक से सेरनदाग से बाजार कर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान कोयला वाहन ने उसे लकडाही मोड़ समीप आम्रपाली डायवर्सन के पास चपेट में ले लिया. घटना में उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. सुरेश ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे है. इधर घटना के बाद इलाज के लिए मुआवजे की मांग को लेकर कोयले की ढुलाई परिजनों ने मंगलवार शाम साढ़े छह बजे ही उक्त सड़क से कोयला परिचालन ठप करा दिया. जिससे तीन किमी तक कोल वाहनों की लाइन लग गयी. परिजनों का कहना है कि घायल सुरेश के इलाज का सारा खर्च ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां कराये व बाइक भी बनवा दिया जाये. बताया गया कि घायल युवक सुरेश खनन कंपनी में वर्कर है. दुर्घटना के ड्यूटी न करने की स्थिति में उसका वेतन बंद न हो, इसका भी प्रबंध करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. जिप सदस्य देवंती देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास, मुखिया महावीर साव, पूर्व जिप सदस्य दुलार साव पंसस राजेश चौधरी अमलेश दास संतोष यादव का कहना है कि पीड़ित को मुआवजा हर हाल में मिलना चाहिए. इधर 24 घंटे बीतने को है, पर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. जिससे लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel