50 हजार टन कोयले का ढुलाई बाधित रहा वार्ता के बाद शिवपुर साइडिंग व एनटीपीसी की ढुलाई सात घंटे बाद शुरूफ़ोटो 25सीएच 21:-वाहन की लगी कतार टंडवा. आम्रपाली से जुड़े वाहन मालिकों ने मांगों को लेकर आर पार का जंग छेड़ दिया है. विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को कोयला डिस्पैच का सम्पूर्ण कार्य ठप करा दिया. जिसमें रोड सेल के अलावा शिवपुर साइडिंग ढुलाई भी ठप रही. बंदी से आम्रपाली परियोजना से लगभग 50 हजार टन कोयले का ढुलाई बाधित रहा. पूर्व घोषित आंदोलन के तहत वाहन मालिकों ने मंगलवार की सुबह कोल माइंस पहुंचे व रोड सेल बंद कराते हुए आम्रपाली शिवपुर ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बैठ गये. जिससे आम्रपाली कोल परियोजना से उत्पादित कोयले का ढुलाई पूरी तरह बाधित हो गया. आन्दोलन का नेतृत्व आशुतोष मिश्रा कर रहे थे. इस दौरान वाहन मालिकों ने सीसीएल प्रबंधन व कोयला व्यापारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कोयला ढुलाई बंद होने के बाद आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दोपहर बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में मांगो पर सकारात्मक आश्वासन के बाद शिवपुर साइडिंग व एनटीपीसी के कोयला ढुलाई शुरू की गयी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मांग पूरी होने तक रोड सेल का हिंडालको, एसीसी व आधुनिक का कोयला ढुलाई बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि वाहन के पार्ट्स व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. पर भाड़ा घटते जा रहा है, जिससे वाहन मालिक गाड़ी का क़िस्त जमा नही कर पा रहे है. और कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं. पांच सूत्री मांगों में प्रबंधन से पचीस हजार टन तक के डीओ धारकों का कोयला ढुलाई ट्रक से कराने, प्रत्येक माह तीन लाख टन कोयला का आवंटन रोड सेल में देने समेत अन्य मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

