38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चतरा में वट सावित्री पूजा स्थल पर लगी आग, विशाल वटवृक्ष के नीचे पूजा कर रही थी महिलाएं

वट सावित्री पूजा के दिन झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थिति चतरा जिले में एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. वट सावित्री की पूजा करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं थीं. इसी दौरान पेड़ के नीचे आग लग गयी. लोगों की लापरवाही का आलम यह रहा कि आग बुझाने की बजाय उन्होंने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

चतरा, मो तसलीम : वट सावित्री पूजा के दिन झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थिति चतरा जिले में एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. वट सावित्री की पूजा करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं थीं. इसी दौरान पेड़ के नीचे आग लग गयी. लोगों की लापरवाही का आलम यह रहा कि आग बुझाने की बजाय उन्होंने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मोबाइल से वहां का फोटो खींचते रहे. बाद में पुलिस ने आकर आग पर काबू पाया.

गंदौरी मंदिर के पास वट सावित्री पूजा के दिन होती है महिलाओं की भीड़

चतरा शहर के गंदौरी मंदिर के समीप स्थित विशाल वट वृक्ष के नीचे पूजा कर रही महिलाओं की लापरवाही के कारण आग लग गयी. महिलाए अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए विधि-विधान से पेड़ के समीप बैठकर पूजा कर रहीं थीं. इसी बीच किसी महिला की लापरवाही के कारण अगरबती की आग से सूखे कागज जलने लगा. इसके बाद आग किसी प्लास्टिक में लग गयी. देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया.

आग लगने के बाद पूजा कर रही महिलाओं में मची अफरा-तफरी

आग लगने के बाद वहां मौजूद महिलाओं में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोग आग बुझाने की बजाय उसका फोटो खींचने लगे, वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना चतरा सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और आम लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

Also Read: Vat Savitri Vrat 2021 : झारखंड के चतरा में वट सावित्री पूजा के दौरान मधुमख्खियों का हमला, आधा दर्जन लोग घायल, पढ़िए क्या है पूरा मामला

चतरा की महिलाओं ने की पति की दीर्घायु की कामना

इस तरह चतरा जिले में एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. आग पर काबू पाने के बाद महिलाओं ने सावधानीपूर्वक वट सावित्री की पूजा की. साथ ही पति की दीर्घायु की कामना की. मालूम हो कि वट सावित्री पूजा के मौके पर गंदौरी मंदिर के समीप स्थित विशाल पीपल और वट वृक्ष के पास सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें