कुंदा. पुलिस ने उमेश राम हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बुटकुइयां गांव के तेतर गंझू, जसवंत गंझू, प्रेम गंझू व रूपेश गंझू शामिल है. उमेश की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने हत्या करने की बात स्वीकारी है. आरोपी जसवंत ने पुलिस को बताया कि उमेश उसकी बहन से प्रेम करता था. कई बार चेतावनी देने के बाद भी वह सुधार नहीं रहा था. इस वजह से दोस्तों के साथ मिल कर उसकी हत्या करने की योजना बनायी. उमेश सात अप्रैल को लुकुईया गांव निवासी संतोष गंझू के घर छठीहारी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. घर लौटने के दौरान जसवंत व उसके साथियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव कुएं में डाल दिया. 11 अप्रैल की शाम उमेश राम का शव बुटकुइयां गांव के उक्त कुएं से पुलिस ने बरामद किया था. मृतक का हाथ-पैर बंधा हुआ था. मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताये जाने के बाद पुलिस मामले के उद्भेदन में लग गयी. चार दिन के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है