चतरा. सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ जहुर आलम की अध्यक्षता में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों का नक्शा व की-मैप तैयार करने, टर्निंग प्वाइंट का कॉ-ओर्डिनेट्स का संग्रह करने संबंधित प्रशिक्षण दिये गये. वहीं आगामी एसएसआर के लिए आवश्यक कई निर्देश दिये गये. मौके पर बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, बीपीआरओ, अमीन, सभी सुपरवाईजर, प्रखंड समन्वयक आवास, बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है