टंडवा. एनटीपीसी प्लांट में वर्करों की बाइक चोरी करनेवाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. चोरी की चार बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोल्हा तेतरिया जगनडीह गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव, जोल्हा बिगहा के एहसान आलम व अखिलेश कुमार चौधरी शामिल हैं. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि एनटीपीसी प्लांट एरिया पार्किंग स्थल व अन्य स्थानों से बाइक की चोरी हो रही थी. इसे लेकर विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने पार्किंग स्थल से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा. दोनों की निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी अनिल उरांव, प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, एसआई दिलेश्वर कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार सिंह, एएसआइ अरविंद कुमार पांडेय व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

