सिमरिया. पुंडरा पंचायत के कान्हु खाप गांव में लगी जलमीनार से ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. इस गांव में एक साल पहले पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत जलमीनार लगायी गयी थी, जिसे संवेदक द्वारा अबतक चालू नहीं किया है. ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण 200-500 मीटर दूर से पानी लाकर पी रहे है. उन्हें स्नान करने, कपड़ा धोने व मवेशियों को पानी पिलाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नरेश यादव ने कहा कि गर्मी के दस्तक देते ही गांव में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. जलमीनार चालू नहीं हुआ, तो डीसी से संवेदक के खिलाफ करवाई की मांग करेंगे. ग्रामीण नागेश्वर गंझू, टीकम भोगता, नारायण गंझू, भूखल गंझू, प्रिंस कुमार भोगता, सरोइया देवी, देवंती देवी, शनिचरी देवी व भूसिया देवी ने कहा जलमीनार लगने के बाद भी हमें पाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है