चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो वायरल होने के बाद सदर थाना में पदस्थापित चालक तालीम को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड के दौरान चालक पुलिसलाइन में रहेगा. बता दें कि चालक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह रात में एक महिला के घर पर मौजूद दिख रहा था. महिला के परिजन व मुहल्ले के लोग उसे पकड़कर पूछताछ और लप्पड़-थप्पड़ कर रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एसपी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

