पत्थलगड्डा. नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर की दानपेटी तोड़ कर चोरी करनेवाले चार नाबालिग को पकड़ा गया. वहीं चोरी के 3540 रुपये समेत घटना में प्रयुक्त सब्बल (लोहे) को जब्त किया गया. पकड़े गये आरोपियों को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया. बता दें कि 27 नवंबर को मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर से दानपेटी तोड़ कर उसमें रखे रुपये की चोरी कर ली गयी थी. मंदिर प्रबंधन समिति ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. एक नाबालिग की मां ने बेटा द्वारा दानपेटी से राशि की चोरी करने से संबंधित पूर्व मुखिया मेघन दांगी को जानकारी दी. पूर्व मुखिया बेटा को साथ लेकर थाना जाने की बात कही. इसके बाद मां अपने बेटे को लेकर थाना पहुंची, तब मामले का खुलासा हुआ और अन्य की गिरफ्तारी हुई. मां ने बताया कि बेटे के गलत रास्ते पर जाने से वह परेशान थी. उसने खुद उसे थाने लाकर पुलिस के हवाले किया. लोगों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि मां का यह कदम समाज के लिए मिसाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

