इटखोरी. रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. पिचकारी व रंग गुलाल की दुकान सज गयी है. लोगों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है. इटखोरी बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. अलग-अलग मुखौटों की बिक्री हो रही है. होली के गीत बजने लगे हैं. स्कूलों में भी बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया. पर्व को लेकर लोग अपने घरों में लजीज व्यंजन बनाने की तैयारी कर रहे हैं. कोई खस्सी तो कोई मुर्गा मछली बनाने का जुगाड़ कर रहा हैं. वहीं शाकाहारी भोजन वाले भी पत्तेदार प्याज पर नजर गड़ाये हुए हैं. शराब की दुकानों पर लंबी कतार लगने लगी है.
कोई खुश है तो कोई मायूस
मइयां योजना के तहत जिनके खाते में 7500 रुपये आये हैं वे गदगद हैं. वहीं जिनके खाते में अबतक राशि नहीं आया है वे मायूस हैं. लाभुक प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहीं हैं. लेकिन वेबसाइट बंद होने के कारण जानकारी नहीं मिल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई मइयां का नाम हटा दिया गया है. जिससे उनकी होली फीकी पड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

