पत्थलगड्डा. जिला अपर सत्र न्यायाधीश पंचम पूर्णेंदु शर्मा रविवार को प्रखंड के नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उन्होंने क्षेत्र में सुख-समृद्धि व शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास में वह हर संभव सहयोग करेंगे. साथ ही प्रशासनिक रूप से भी सहयोग कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह स्थल काफी रमणीक है. अगली बार पूरे परिवार के साथ आकर पूजा-अर्चना करने की बात कही. मंदिर समिति के सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर स्वागत किया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सीओ उदल राम, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, विश्वजीत दांगी, पूर्व पंसस राजेश दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

