इटखोरी. धुन्ना पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी ने अपनी निजी राशि से गरीब व आदिम जनजाति के लोगों के बीच आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया. उन्होंने स्वेटर, जूता, मौजा समेत आवश्यक सामान दिया. मुखिया ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. ठंड के मौसम में लोगों को हर तरह का जरूरत होता है. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए किताब भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

