टंडवा. वन क्षेत्र के रक्सी गांव में गहरे कुएं में गिरे हिरण को टंडवा वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. बाद में उसे वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हजारीबाग में छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार कि हिरण भटक कर रक्शी गांव पहुंच गया था. भागने के क्रम में वह कुएं में गिर गया. सूचना मिलते ही रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने एक टीम को वहां भेजा. टीम ने कुएं से हिरण को सुरक्षित रेस्क्यू किया. टीम में प्रभारी वनपाल सुनील उरांव, वनरक्षी सत्यनारायण रविदास, चालक इंद्रदेव आर्य समेत अन्य शामिल थे.
पुलिस ने जावा महुआ नष्ट किया
मयूरहंड. पुलिस ने बुधवार को पथरा गांव में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी पर छापामारी की. इस दौरान महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल होनेवाले जावा को नष्ट कर दिया गया. पुलिस के पहुंचने से पहले भट्ठी संचालक फरार हो चुका था. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि महुआ शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है