चतरा़ शहर में रविवार रात रामनवमी की झांकी व जुलूस निकाला गया. पूरी रात जय श्रीराम के नारों से शहर गूंजता रहा. क्लबों द्वारा एक से बढ़ कर एक आकर्षक झांकियां निकाली गयी. कई क्लबों द्वारा जीवंत झांकी प्रदर्शित की गयी, जो आकर्षण का केंद्र रही. जुलूस में शामिल लोगों ने पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. पूरी रात ढोल, ताशा व डीजे की गूंज सुनाई देती रही़ शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में सड़कों के किनारे खड़े होकर जुलूस व झांकी देखते रहे. रविवार की रात निकली झांकी व जुलूस सोमवार दोपहर दो बजे संपन्न हुआ. रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. चौक-चौराहो व संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट व जवान तैनात थे. केशरी चौक पर बना मंच से उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास पांडेय सहित कई पदाधिकारी लोगो से शांतिपूर्ण तरीके से झांकी व जुलूस संपन्न कराने की अपील करते रहे. रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
झांकी देखने सड़क पर उमड़े लोग
प्रतापपुर. रामनवमी को लेकर रविवार शाम कई अखाड़ों द्वारा जुलूस और झांकी निकाली गयी. प्रतापपुर रामनवमी समिति द्वारा शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी निकाली गयी. इसके अलावा प्रतापपुर, गोमे, कारूडीह, घोरीघाट, बरूरा, मैराग, चंद्रीगोविंदपुर, हुमाजांग, भरही, मरका सहित कई गांवों के अखाड़ों द्वारा झांकी व जुलूस निकाला गया. जय श्रीराम के जयघोष से प्रतापपुर गूंज उठा. झांकी व जुलूस देखने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर खड़े थे. पूजा समिति द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जुलूस को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पवन कुमार, कपिल पासवान, मुकेश सिंह, मिथिलेश कुमार, ऋषि कुमार आदि ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

