जोरी. प्रमुख ममता कुमारी व बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने निजी खर्च से करैलीबार की पंसस ललीता देवी के घर के सामने बोरिंग करायी. बोरिंग होने से पंसस व टोले के लोगों को राहत मिली है. पंसस ने बताया कि टोला में एक भी चापानल नहीं रहने से लोग कुआं के गंदा पानी से प्यास बुझाते थे. दस साल से चापानल लगाने को लेकर सांसद, विधायक व पदाधिकारियों का चक्कर काटते रहे, लेकिन चापानल नहीं लगा. इसकी जानकारी प्रमुख को मिली. प्रमुख व बीडीओ ने आवंटन नहीं रहने के बावजूद निजी खर्च से चापानल के लिए बोरिंग करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

