29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार ने बाबा साहब को सम्मान दिया : सांसद

ब्लॉक मैदान में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान व जिप अध्यक्ष ममता देवी शिरकत की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हंटरगंज. ब्लॉक मैदान में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान व जिप अध्यक्ष ममता देवी शिरकत की. मौके पर सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को जो सम्मान दिया है, वह पूर्व की सरकार नहीं कभी नहीं दिया. उनके सम्मान में कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने लोगों को बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू दास, शिक्षक सह समाजसेवी रवींद्र कुमार रवि तथा संचालन जयहिंद पासवान ने किया. इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष युगल सिंह, चंद्रिका यादव, कृष्णा पासवान, जगरनाथ पासवान, सुनील दास समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

कांग्रेसियों ने बाबा साहेब को याद किया

चतरा. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर श्री दुबे ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन भारत में समानता, स्वतंत्रता व बंधुत्व की भावना को समर्पित किया था. उन्होंने समाज की दिशा व दशा पूरी तरह बदल दिया. इसके बाद मुख्य डाकघर के पास स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर महासचिव के कौशर, सचिव आभा ओझा, युवा जिलाध्यक्ष मोतीलाल पासवान, नगर अध्यक्ष संतोष केशरी, पप्पू जावेद रजा, कार्यालय प्रभारी सैय्यद अजीमुद्दीन ख्वाजा समेत कई उपस्थित थे.

कांग्रेस नेता के आवास पर जयंती मनी

कांग्रेस नेता बद्री राम के आवास पर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर मुहल्ले के लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में बलवीर पासवान, कैलाश पासवान, रवि कुमार, सुमित कुमार, लकी कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel