कुंदा. कुंदा से बौधाडीह गांव जानेवाली मुख्य सड़क स्थित बेसरा गांव के समीप मरघटिया नदी पर बना पुल जर्जर हो चुका है. पुल के कई हिस्से टूटते जा रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार बाइक चालक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरकर घायल हो चुके हैं. इस पुल दिन भर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन हो रहता है. नदी के तेज बहाव से पुल का अप्रोच बह चुका है. ग्रामीणों के अनुसार पुल ध्वस्त होने पर बौधाडीह पंचायत के दर्जनों गांव के लोग मुख्यालय पहुंचने से वंचित रह जायेंगे. जानकारी के अनुसार यह पुल वर्ष 2003-04 में बनाया गया था, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

