मयूरहंड. 28 घंटे बाद रांची के एक निजी अस्पताल ने मयूरहंड के बिनोद यादव (42) का शव बुधवार को काफी मशक्कत के बाद परिजनों को सौंपा. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बुधवार की शाम गांव पहुंचे. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आजसू के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र जायसवाल उर्फ बमबम के सकारात्मक प्रयास से अस्पताल ने परिजनों को शव सौंपा. मालूम हो कि मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में बिनोद घायल हो गये थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. बकाया 60 हज़ार रुपये की मांग को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को देने से इंकार कर गया था. इससे परिजन परेशान थे. वहीं गांव के लोग भी शव के गांव आने का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है