गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक स्थित नसीम अली के घर की छत से 20 वर्षीय विकास कुमार भुइयां (पिता कृष्णा भुइयां) का शव मिला. परिजनों ने हत्या कर शव को छत पर फेंकने का आरोप लगाया है. शव को सबसे पहले आसपास के लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों इसका विरोध करने लगे. गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने आधे घंटे तक सड़क को जाम रखा. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम हटा, लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को नहीं ले जाने दिया गया. सात घंटे बाद दोपहर एक बजे पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. मृतक की मां कालवा देवी ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसमें गिद्धौर के मो इमरान, नसीम अली, अलीम मियां, नसीम के पुत्र सोनू आलम व शैलेश कुमार के नाम शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात विकास गांव में अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने गया था. रात 12 बजे तक उसे पार्टी में देखा गया. इसके बाद वह लापता हो गया. परिजन खोजबीन कर रहे थे. इस दौरान रविवार सुबह उसका शव नसीम के घर की छत पर होने की जानकारी मिली. विकास मुंबई के एक होटल में काम करता था. होली में वह घर आया था. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि विकास का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. मामले की जांच की जा रही है. अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष उमेश भारती, प्रखंड अध्यक्ष विजय भुइयां व पोखन भुइयां ने थाना प्रभारी से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है