चतरा. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें एसपी सुमित कुमार अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी. कहा गया वर्ष 2025 में अक्तूबर माह तक 129 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 114 लोगों की जानें जा चुकी है. 71 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नवंबर माह में भी सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान गयी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इन आंकड़ों पर उपायुक्त ने चिंता जतायी. साथ ही डीटीओ को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने सभी कोल परियोजनाओं को 20 दिसंबर तक कोल वाहनों की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा निर्धारित कर शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. उन्होंने डीटीओ को ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ अभियान मोड में जांच संचालित करने का निर्देश दिया. डीटीओ महेश्वरी प्रसाद ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमलोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गयी गतिविधियां व लापरवाह वाहन चालकों, यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान की जानकारी दी. कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचानेवाले लोगों की सूची तैयार की गयी है, जिन्हें गुड समेरिटन पॉलिसी के तहत सम्मानित व प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. इसके अलावा कोल वाहनों की चपेट में आनेवाले लोगों के परिजनों को समुचित मुआवजा देने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में एसी अरविंद कुमार, एसडीओ जहूर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, डीएमओ मनोज टोप्पो समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

