चतरा. झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. बजट को सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने दिखावा बताया. वहीं आम लोगों ने बजट को मिलाजुला बताया. कुछ लोगों ने कहा कि उम्मीद के अनुरूप बजट में प्रावधान नहीं किया गया. विपक्ष ने कहा कि बजट से राज्य का भला नहीं होगा. जबकि सत्ता पक्ष के लोगो ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी गयी है. अबुआ बजट से सभी लोगों को लाभ मिलेगा.
विकासोन्मुखी बजट : सत्यानंद भोगता
पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि बजट संतुलित, समावेशी व विकासोन्मुखी है, जो झारखंड को विकसित व समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के साथ-साथ युवा, किसान व मजदूरों का ध्यान रखा गया है.
बजट में कुछ नया नहीं : जनार्दन पासवान
चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है. बजट में चतरा की अनदेखी की गयी है. युवाओं और किसानों को ठगा गया है. सरकार ने अपनी पुरानी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है. इस बजट से राज्य का भला नहीं होगा.
बजट में मध्यम वर्ग की अनदेखी : उज्ज्वल
सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि इस बजट में न सर है न पैर है. रोजगार की बात नहीं कही गयी है. बजट में मध्यम वर्ग के लोगो की अनदेखी की गयी है. बजट में कुछ नया पन नहीं है. इस बजट में सरकार अपनी डफली अपनी राग प्रस्तुत किया है.
बजट सराहनीय है : अभिषेक
युवा समाजसेवी अभिषेक निषाद ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के ध्यान में रख कर बजट पेश किया है. बाल्मिकी छात्रवृति योजना के तहत अनाथ बच्चों को हर माह चार हजार देने की बात कही गयी है, जिससे बच्चे पढ़ाई-लिखाई कर पायेंगे.रोजगार का कोई जिक्र नहीं : शुभम
शुभम कुमार ने कहा कि युवा इस बार बजट से काफी उम्मीद रखी थी, लेकिन बजट में युवाओं के लिए कुछ नहीं दिखा. रोजगार को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया. एक बार फिर बेरोजगार युवक-युवतियों को छलावा हाथ लगा है.जनहितकारी बजट है : सुबोध
राजद युवा नेता सुबोध पासवान ने कहा कि बजट जनहितकारी है. राज्य के युवा से लेकर महिला, किसान, मजदूर व विद्यार्थियों के हित में कई प्रावधान किये गये है. हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया है.शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा : पंकज
पंकज कुमार यादव ने कहा कि बजट से शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट बनायी गयी है. बजट का लाभ सभी वर्ग के लोगो को मिलेगा. गांव से लेकर शहर के विकास को लेकर बजट में जिक्र किया गया है.
बेरोजगारों को निराशा : विनय
शिक्षक विनय राज ने कहा कि इस बार बजट में युवाओं के रोजगार का अवसर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बजट में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. बजट में युवाओं को निराशा हाथ लगी है.किसानों की स्थिति में सुधार होगी : वीरेंद्रकिसान वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बजट में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रावधान किया है. इससे किसानों की स्थिति में सुधार होगी. जलनिधि योजना से किसानों को फसलों की सिंचाई करने में सुविधा होगी. कम लागत में अच्छी आमदनी करेंगे.
बजट में शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं : रोहितरोहित कुमार ने कहा कि बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन बजट उम्मीद के विपरीत रहा. शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. चतरा के विद्यार्थियों को हमेशा निराशा हाथ लग रहा है. चतरा में उच्च शिक्षा के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया.उच्च शिक्षा पर ध्यान नहीं : मुन्नामुन्ना यदुवंशी ने कहा कि बजट में चतरा में उच्च शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. छह जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने की बात कही गयी, लेकिन चतरा इसमें शामिल नहीं है. यहां के छात्रों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है