गिद्धौर. छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार दो तस्करों को जेल भेज दिया गया. जेल जाने वाले तस्करों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के दारियातु गांव के टिंकु कुमार (पिता मनोहर साव) व आकाश कुमार (पिता शिवकुमार दांगी) शामिल है. दोनो के पास से ब्राउन शुगर के अलावा दो बाइक व दो मोबाइल जब्त किया गया. यह जानकारी मंगलवार को प्रभारी थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के निर्देश पर थाना के समीप एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दोनों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है