टंडवा. वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में हैं. शनिवार की रात पदमपुर गांव में किशुन गंझू के घर समेत आसपास के खेतों में लगी फसलों को हाथियों ने एक बार फिर निशाना बनाया है. सूचना मिलने पर वनरक्षी सत्यनारायण रविदास के साथ सहकर्मी विजय कुमार, महेश कुमार, कार्तिक पासवान समेत अन्य वन कर्मी पहुंचे और हाथी से हुए नुकसान का जायजा लिया. देर रात ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों ने मशाल तथा पटाखा वगैरह का इस्तेमाल कर हाथियों को खदेड़ा गया. वहीं दूसरी ओर सिदपा गांव निवासी फुलमनी देवी का घर जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. विभाग के लोग पहुंचे और हुए नुकसान का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

