चतरा. शेरे झारखंड क्लब ग्वालटोली द्वारा चैत्र नवरात्र की महाष्टमी पर शनिवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा ग्वालटोली मुहल्ला स्थित देवी मंडप चौक से दोपहर दो बजे शुरू होकर पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, केसरी चौक, गुदरी बाजार, अव्वल मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस, गौरक्षिणी रोड, मारवाड़ी मोहल्ला सहित कई मुहल्लों से होकर गुजरेगी. इसमें शामिल ग्वालटोली मुहल्ले की वीरांगनाएं महारानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में भाग लेंगी. वहीं महाराष्ट्र की 35 महिला व पुरुष कलाकार ढोल का प्रदर्शन करेंगे. महाराष्ट्र से कलाकारों की टोली शनिवार की सुबह पहुंच जायेगी. क्लब के संरक्षक अमरेश यादव ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल कलाकार ढोल व पथक के माध्यम से लोगों को आकर्षित करेंगे. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर पुष्प वर्षा होगी. कार्यक्रम के सफल संचालन में अध्यक्ष रूपेश यादव, पप्पू यादव, दिलीप यादव, हीरा निषाद, उमेश यादव, अनुज शाह, रंजन यादव, अमन यादव, दीपक यादव, सिद्धार्थ उर्फ मंटू यादव, अशोक निषाद आदि लगे हुए है.
महाष्टमी आज, रात 12 बजे होगी संधि बलि
इटखोरी. महाष्टमी शनिवार को है. इस दिन मां भद्रकाली मंदिर सहित दुर्गा पूजा स्थलों में संधि बलि होगी. भद्रकाली मंदिर के पुजारी विवेक पांडेय ने कहा कि बताया कि रात 12:04 मिनट पर संधि बलि दी जायेगी. संधि बलि पूजा में श्रद्धालु माता के मंदिर आ सकते हैं. इस मौके पर मां भद्रकाली का विशेष शृंगार किया जाता है. मंदिर परिसर को सजाया गया है.चैती दुर्गापूजा समिति ने कलश यात्रा निकाली
इटखोरी. वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन चैती दुर्गा पूजा समिति सौनिया द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु पूजा स्थल से इटखोरी बाजार होते हुए मां भद्रकाली मंदिर परिसर के उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पहुंचे. वपहां से कलश में जल भरकर वापस पूजा स्थल पहुंचे. दुर्गा पूजा को लेकर सौनिया समेत अगल बगल गांव में भक्ति का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

