टंडवा. प्रकृति का पर्व सरहुल मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरना मैदान में धूमधाम से मनाया गया. जिसमे मुख्य अतिथि सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम, 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, मुखिया महेश मुंडा, विश्वजीत उरांव, सीता देवी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन उरांव व संचालन सुरेंद्र उरांव ने किया. इससे पूर्व सरहुल कार्यक्रम में आये लगभग दो दर्जन से भी अधिक खोड़हा के लोग हाई स्कूल के समीप पशु बाजार मे एकत्रित हुए, जहां से शोभा यात्रा निकला कर नृत्य गीत पर सभी खोड़हा के लोग जुलूस की शक्ल में आंबेडकर चौक, गुप्ता चौक, बाजार टांड़, नीम चौक, हॉस्पीटल मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय के समीप सरना स्थल पहुंचे. अतिथियों ने कहा कि सरहुल पूजा प्रकृति पर आधारित है, जहां पाहन इसे नये वर्ष के साथ-साथ प्रकृति के मुख्य घटक जल जंगल जमीन के संरक्षण के संदेश देते है.मौके पर संकुति देवी, विजय चौबे, सरबजीत गंझू, संतोष नायक, रामदेव उरांव,मोहन उरांव, सुरेंद्र उरांव, पौलुस उरांव, विकास पांडेय, जेपी प्रसाद, अर्चना देवी, पदुम यादव, नीरज तिवारी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है