इटखोरी. भद्रकाली कॉलेज में वाणिज्य संकाय व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम बुद्धिमता वर्तमान प्रवृति और भविष्य के अनुप्रयोग पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कुमार उज्ज्वल, विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध योगगुरु सन्यासी शंकर चंद्रवंशी, प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो ललित मोहन सिन्हा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. प्रो सिन्हा ने कहा कि एआइ की क्षमता बहुत ही व्यापक है. इसे चुनौती के रूप में नहीं बल्कि अवसर के रूप में लेना चाहिये. एआइ का छोटे बच्चों व किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है. मुख्य अतिथि ने कॉलेज की समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करने का आश्वासन दिया. साथ ही इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की. प्राचार्य ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में एआइ का प्रयोग तेजी से हो रहा है. लेकिन इसके प्रयोग में सतर्कता जरूरी है. संगोष्ठी को प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो मोइनुद्दीन अंसारी, डॉ संदीप कुमार ने भी संबोधित किया. संगोष्ठी में राधिका कुमारी,सोनालीय राणा, पल्लवी कुमारी, रिया कुमारी, निभा कुमारी सहित छात्र-छात्राओं ने अपना पेपर प्रस्तुत कर संबोधित किया. छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष देव कुमार सिंह, प्रखंड महामंत्री शिव कुमार राणा, कॉलेज के सचिव श्याम कुमार सिंह, इंटर कॉलेज के प्राचार्य मो रियाजुद्दीन अंसारी, प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो बालेश्वर पासवान, लीलू रानी, मधुबाला कुमारी,ललित कुमार सिंह,पुस्तकालय अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, मो रफीक अंसारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

