चतरा. सदर प्रखंड के पकरिया में संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में एक्सपायरी ब्रेड परोसने के मामले की जांच शुरू हो गयी. शनिवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी जहुर आलम व फूड इंस्पेक्टर पदाधिकारी दिनेश कुमार मरांडी विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान एसडीओ ने बच्चों से जानकारी ली. साथ ही रात्रि में बन रहे खाने का सैंपल लिया. साथ ही रसोई घर, खाद्य भंडारण का निरीक्षण किया. संबंधित कर्मियों से पूछताछ की. इसके पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार ने जांच की. जानकारी के अनुसार बच्चों को मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन नहीं मिलता है. मालूम हो कि 11 नवंबर को एक्सपायरी हुए ब्रेड को 21 नवंबर की सुबह नाश्ता में बच्चों को खिलाया गया था. इससे पहले दिन दस से अधिक बच्चे बीमार पड़े गये थे. दूसरे दिन शनिवार को तीन-चार बच्चे बीमार पड़े थे. जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार ने कहा कि अपने स्तर से जांच की गयी है. रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपी गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

