प्रतापपुर. केंद्र व राज्य सरकार गांवों के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके. लेकिन रामपुर बैगा टोला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आने-जाने के लिए अब तक सड़क नहीं बनी पायी. परहियाडीह, मंजराही व बैगा टोला के बच्चे खेत की मेढ़ से होकर स्कूल आते-जाते है. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है. बारिश के कारण खेत की मेढ़ में पानी भर जाता है, जिसके कारण आवागमन में दिक्कत होती है. फिसलन भी बढ़ जाती है. इस वजह से हमेशा गिरने का डर बना रहता है. कई बार बच्चे पैर फिसल कर गिरने से घायल हो चुके है. कई बार आवागमन बंद हो जाता है. स्कूली बच्चे सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, पूजा कुमारी, शोभा कुमारी, नीरजल कुमार ने कहा कि सड़क नहीं रहने से स्कूल जाने में दिक्कत होती है. आहर में गिरने का डर बना रहता है. परहियाडीह, मंजराही व बैगा टोला के रामकिशुन साव, मिथलेश यादव, शंभु यादव, राजेंद्र यादव व निरंजन यादव ने बताया कि विद्यालय जाने के लिए सड़क नहीं है. इस संबंध में यूएमएस प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक 179 बच्चे नामांकित है. यहां तीन शिक्षक है. विद्यालय में भवन का भी अभाव है. मात्र तीन भवन में विद्यालय संचालित हो रहा है. प्रधानाध्यापक ने उपायुक्त से सड़क व स्कूल में कमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है