मयूरहंड. लावालौंग वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के पेटादेरी स्थित पझरातरी जंगल में लेढिया नदी किनारे अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को जब्त किया. तीन ट्रैक्टर शीशम व लिप्ट्स की लकड़ी, जेनरेटर, ड्रम व खाना पकाने के बर्तन को भी जब्त किया गया. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. एक सप्ताह से आरा मशीन संचालित था. संचालक की पहचान की जा रही है. वन अधिनियम के अंतर्गत संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सूचना मिलने के बाद उक्त स्थल से संचालक व मजदूर फरार हो चुके थे. मौके वनपाल विकास कुमार उपाध्यक्ष, कमलकिशोर, रूपलाल यादव, रोहित यादव, वनरक्षी राकेश कुमार, सर्वजीत तिवारी, मृत्युंजय कुमार, अनंत सिंह समेत तीन दर्जन से अधिक वन कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

