मयूरहंड. प्रखंड के पेटादेरी पंचायत के मनहे गांव निवासी दीपू चौबे की पत्नी सुनीता देवी को आवास योजना का दोहरा लाभ मिला है. उन्हें एक साल पहले राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया था. इसके बाद वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिली है. अबुआ आवास में 40 हजार व प्रधानमंत्री आवास में लाभुक को 30 हजार रुपये प्रथम क़िस्त की राशि भुगतान कर दी गयी है. लाभुक अबुआ आवास का निर्माण कार्य करा रही है. डीवीसी तक कार्य पूरा कर लिया गया है. लाभुक सुनीता देवी ने कहा कि मुझे आवास योजना का दोहरा लाभ मिला है, इसकी जानकारी है. मैं दोनों आवास बनाना चाहती हूं. मुखिया कलावती देवी ने कहा कि लाभुक को अबुआ आवास के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. लाभुक को एक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लौटाने को कहा गया है. पंचायत सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि एक आवास योजना की राशि को रिकवर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

