18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रोन कैमरे से की गयी छतों की निगरानी

रामनवमी में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. शनिवार को कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया.

चतरा. रामनवमी में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. शनिवार को कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान खानकाह, बिंड मुहल्ला, चुडीहार मुहल्ला, दर्जी बिगहा, लाइन मुहल्ला, बिंडा, नूर नगर मुहल्ला के अलावा आरा, रक्सी व खाप गांव में बैठक कर लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की गयी. साथ ही ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी की गयी. जिस छत में कुछ सामग्री पायी गयी, उसके मालिक से उसे हटाने की बात कही गयी. अभियान एएसपी रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि रामनवमी के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. सभी अखाड़ों के लोगों से निर्धारित डेसीबल में डीजे बजाने तथा भड़काऊ व अश्लील गाना नहीं बजाने की बात कही गयी. ऐसा करने वाले अखाड़ों के सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ अनिल कुमार ने लोगों से रामनवमी के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को देने की बात कही. इस अवसर पर बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

दशमी की रात आठ अखाड़ों से निकलेगा झांकी जुलूस

सिमरिया. रामनवमी पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय में आठ अखाड़ों से आकर्षक झांकी जुलूस निकाला जायेगा. इसमें धर्मवीर क्लब बानासाडी, पुराना अखाड़ा बाजार टांड, ज्योति क्लब सबानो, नवयुवा जागृति क्लब हर्षनाथपुर, साहा स्पोर्टिंग क्लब खपिया, कर्मवीर क्लब गोवा, नवयुवक क्लब रोल व रामनवमी पूजा समिति डाडी शामिल है. अखाड़ों में कलाकारों द्वारा झांकी का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. चौक-चौराहे व गांव की गलियों में महावीरी पताकों से पटा दिया है. अखाड़ों में युवाओं द्वारा देर रात तक पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाने का अभ्यास किया जा रहा है.

रामनवमी को लेकर गिद्धौर में फ्लैग मार्च

गिद्धौर. रामनवमी को लेकर प्रखंड व पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मुख्य चौक, ब्लॉक मोड़ होते हुए पुन: थाना पहुंचा. इस दौरान लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, एएसआइ विद्यानंद शर्मा, रंजय सिंह सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel