24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में नहीं थम रहा सड़क हादसा, 3 दिन में तीन दुर्घटनाएं, 1 की हुई मौत

चतरा में तीन दिन में तीन सड़क हादसे हुए हैं. इसमें एक की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं.

चतरा : चतरा जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते तीन दिनों में जिले में तीन सड़क हादसे हुए हैं. इसमें तीन लोग घायल गये हैं. जबकि आज ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पहली घटना शनिवार रात 8 बजे इटखोरी के झखरा मोड़ के पास की है. जानकारी के मुताबिक वह अपनी बाइक से दुकान की ओर आ रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर मार हो गयी. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. आनन-फानन में उसे जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बलिया गांव निवासी लक्ष्मण सिंह की है. उसकी मौत से गांव में शोक की लहर है.

शनिवार को भी कोल वाहन की चपेट में आने से युवक हुआ था घायल

इससे पूर्व यानी शनिवार को भी चतरा के गिद्धौर में अनियंत्रित कोल वाहन की चपेट आने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के हजारीबाग भेज दिया गया. बताया जाता है कि घायल का नाम मुकेश कुमार राणा है. वह अपने किसी रिश्तेदार के घर से कटकमसांडी लौट रहा था. इसी क्रम में बाय मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से मुकेश को टक्कर मार दी. जिससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

शुक्रवार को भी हुआ था बाईक हादसा

शुक्रवार को भी चतरा के हजारीबाग रोड में भी दो युवक घायल हो गये थे. घटना खगरा मोड़ के पास की है. दोनों युवक मझौली गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक इटखोरी आ रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर गये. फिलहाल, दोनों घायल युवकों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Also Read: चतरा के युवक की अरुणाचल में मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें