प्रतापपुर. कुंदा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसे के लेकर पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के वंशा गांव निवासी राजदीप गंझू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजदीप ने नाबालिग पुत्री को शादी का प्रलोभन दिया और उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस संबंध में कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

