टंडवा. नीट की परीक्षा में टंडवा के धनंजय सोनी के पुत्र राज सोनी ने सफलता हासिल की है. उसने 569 अंक लाकर ऑल इंडिया में 5775वां रेंक लाया है. राज सोनी आकाश इंस्टीट्यूट के निर्देशन में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. राज सोनी लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर बोकारो से पढ़ाई कर रहे थे. उनकी सफलता पर परिवार समेत पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है. पुत्र की सफलता से परिवार काफी उत्साहित हैं, उनकी सफलता पर सांसद कालीचरण सिंह, विधायक उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक किसुन दास, मिथलेश गुप्ता, ईश्वर दयाल पांडेय, विकास मालाकार, राजेश सोनी, बबलू गुप्ता समेत अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

