18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में भड़काऊ गीत पर प्रतिबंध रहेगा : एसडीपीओ

थाना परिसर में शनिवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने का संकल्प दोहराया गया.

टंडवा. थाना परिसर में शनिवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने का संकल्प दोहराया गया. एसडीपीओ ने कहा कि होली को लेकर संवेदनशील स्थानों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. डीजे पर भड़काऊ गीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. किसी अनहोनी घटना से निबटने को लेकर पुलिस चौकसी के साथ एंबुलेंस, चिकित्सक मौजूद रहेंगे. उन्होंने क्षेत्र में होली के कार्यक्रमों व होलिका दहन वाले स्थानों की जानकारियां ली. पुलिस ने सोशल मीडिया में भ्रामक खबर और अफवाह फैलानेवालों कड़ी नजर रहेगी. बैठक में सीओ विजय कुमार दास, बीडीओ देवलाल उरांव,पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम, रामजी सिंह, सुभान मियां, विकास पांडेय, तिलेश्वर साव, अनूप पांडेय, वासुदेव रवि, कृष्णा साहू, राजेंद्र नायक, महावीर साव, उपेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे.

हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

कुंदा. थाना परिसर में शनिवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ दीपक कुमार मिश्रा व संचालन थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया. बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की निर्णय हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रहेगी. होली के दिन पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त करेगी. चौक-चौराहों पर पुलिस सादे लिबास में भी रहेगी. सीओ ने कहा कि कोई भी हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. अश्लील गानों पर पाबंदी रहेगी. इस अवसर में मुखिया उपेंद्र पासवान, बिनोद साव, भरत यादव, मनोज कुमार साहू, अनिल यादव, सतेंद्र सिंह व विजय साव उपस्थित थे.

होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय

लावालौंग. थाना परिसर में शनिवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ विपिन कुमार ने की. मौके पर होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि डीजे का अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10 बजे से डीजे बंद रहेगा. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी. किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलती है, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. इस अवसर पर लमटा मुखिया अमित कुमार चौबे के अलावे भोलाराम, नेमन भारती, मिथिलेश कुमार चौबे, सरजू यादव ,मो इकराम, मो समसुल, मो साजिद समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel