10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने का किसानो ने किया विरोध

मयूरहंड पैक्स कार्यालय में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नही खुला है. जिसका किसानों ने विरोध करते हुए केंद्र खोलने की मांग की है.

मयूरहंड. मयूरहंड पैक्स कार्यालय में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नही खुला है. जिसका किसानों ने विरोध करते हुए केंद्र खोलने की मांग की है. कहा कि केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन केंद्र नहीं खुलने से काफी परेशानी हो रही है. औने-पौने दाम में धान बेचना पड़ रहा है. जिससे 800-900 रुपये प्रति क्विंटल नुकसान हो रहा है. किसान रामसागर साव ने कहा कि बड़ी कठिन परिश्रम से धान का उपजाऊ किया. लेकिन मयूरहंड में धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. टिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित 2450 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ नहीं मिल रहा है. रामचरण यादव व गुडडू सिंह ने कहा कि केंद्र खुलता, तो सरकारी दर पर धान बेचने में सुविधा होती. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दूसरे केंद्र में धान बेचने में अधिक भाड़ा व मजदूरी चार्ज के साथ कई दिनों के चक्कर लगाना पड़ता है. बिचौलियों के पास 15 रुपये किलो 20 क्विंटल धान बेच दिये है. किसानों ने उपायुक्त को आवेदन देकर धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की मांग की है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने के लिये विभाग को लिखित आवेदन दिया हूं. अब तक स्वीकृति नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel