चतरा. सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी की ओर से जन जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को जनजागरूकता रैली निकाली गयी. रैली चतरा कॉलेज से निकलकर विकास भवन मोड़ के पास पहुंची. इसके बाद पुन: चतरा कॉलेज पहुंची. इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थी व जवानों ने लोगों को जल संरक्षण, वन संरक्षण, साफ-सफाई, ट्रैफिक नियमों के पालन, नागरिक अधिकार, नागरिक सहयोग आदि के प्रति जागरूक किया. जन जागरूकता सप्ताह 24 से 30 नवंबर तक मनाया जा रहा है. इस दौरान जन जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. रैली में प्रो बालेश्वर राम, प्रो विवेक आशीष बाखला, डॉ एल्विन बाखला, प्रो अतुल अनुराग तिर्की, प्रो चंद्रकांत कमल, कॉलेज कर्मी रवि समेत काफी संख्या में विद्यार्थी, एसएसबी के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

