चतरा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन 22 जून को विकास भवन स्थित डीएमएफटी (डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल) हॉल में किया गया है. यहां मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में जैक 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत व सीबीएसइ से 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत अंक से अधिक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश समेत अन्य अतिथि मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. समारोह में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं से 22 जून को दिन के 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की गयी है. समारोह से संबंधित जानकारी व नाम इंट्री कराने के लिए मो-72771-01403, 79037-47907, 94311-68144, 94705-62200 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये होंगे सम्मानित
जैक मैट्रिक जिला टॉप-10: उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमटा की कशिश रानी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बिरहु के हितेश कुमार, अपग्रेड हाई स्कूल सोकी मयूरहंड की शिवानी कुमारी, उत्क्रमित हाई स्कूल टोनाटांड़ की माही कुमारी, अपग्रेड हाई स्कूल परसौनी इटखोरी की पल्ल्वी कुमारी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बिरहु के प्रशांत कुमार, एसएसकेबी हाई स्कूल इटखोरी के दीपक कुमार प्रजापति, इंदुमती टिबड़ेवाल हाई स्कूल चतरा की नैंसी राज, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर के विवेक कुमार, उत्क्रमित हाई स्कूल डुमरी बाराबागी के अभय कुमार, इंदुमती टिबड़ेवाल हाई स्कूल चतरा की अंजली कुमारी, अपग्रेड हाई स्कूल सोकी के रितेश कुमार राणा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा की वंशिका कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरमदीरी के सुशील कुमार, इंदुमती टिबड़ेवाल की रिया कुमारी, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल हंटरगंज की निक्की कुमारी, नाजरेथ विद्या निकेतन हाई स्कूल चतरा के देवाशीष कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

