27.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं गरीब बेटियां : सांसद

संस्था की सचिव डॉ सबिता बनर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया.

आयोजन. सत्रांत सह मैट्रिक की छात्राओं के लिए सम्मान समारोह : 11 छात्राओं को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. चतरा. ग्रामोदय चेतना केंद्र में अध्ययनरत बालिकाओं का सत्रांत समारोह सह मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित थे. संस्था की सचिव डॉ सबिता बनर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि जो प्रतिभा सरकारी विद्यालय दस वर्षो में नहीं दे पाती हैं, वह प्रतिभा संस्था एक साल में देती है. छात्राओं ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया है, उससे मैं अभिभूत हूं. सुविधाहीन परिवार की प्रतिभावान बेटियों की प्रतिभा को समझ पाया. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में गरीब बेटियां बेहतर कर रही हैं, जरूरत है, उन्हें प्रोत्साहित करने की. विधायक ने कहा कि गरीब वर्ग की बेटियों की प्रतिभा व कुशलता किसी भी स्तर पर शहरी विद्यालयों के छात्रों से कम नहीं है. बच्चियों की आगे पढ़ाई जारी रहे, इसे लेकर मदद करने का आश्वासन दिया. संस्था की सचिव ने बताया कि यह शिक्षण केंद्र न सिर्फ पढ़ने-लिखने व सीखने का कार्यक्रम है, बल्कि यह एक जीवन निर्माण कार्यक्रम है. जहां लड़कियां निराशाभरी अंधाकारमय जीवन लेकर आती हैं, जो एक वर्ष के शिक्षण प्रशिक्षण के बाद आशापूर्ण सपनों से भरी एक रोशनी युक्त उम्मीद के साथ विदा होती है. कार्यक्रम में सांसद व विधायक ने मैट्रिक में उत्तीर्ण होने वाली 11 छात्राओं को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व आर्थिक सहयोग कर सम्मानित किया. मौके पर बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, संस्था के अध्यक्ष बद्री वर्मा, गंधरिया मुखिया अनिता यादव, शिक्षिका डॉ सुधा रानी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel