चतरा. शहर के चर्चित अंकित हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. संभवत: मंगलवार को पुलिस अंकित हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. एसआइटी ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तारी की है. मालूम हो कि 20 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे शहर के दीभा मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया था. 21 मार्च की सुबह रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी जायेगी.
हत्या मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
गिद्धौर. ठाकुरबाड़ी मुहल्ला निवासी कालवा देवी (पति कृष्णा भुइयां) ने अपने पुत्र विकास कुमार की हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गिद्धौर चौक निवासी मो इमरान अंसारी, नसीम अली उर्फ मुशन मियां, अलीम मियां उर्फ मुखिया टेलर, सोनू आलम व शैलेश कुमार के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि रविवार को मुख्य चौक समीप नसीम अली की छत से संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने विकास का शव बरामद किया था.
नाबालिक की मौत मामले में एक गिरफ्तार
टंडवा. कोयद ढिबर टोला के जंगल से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया था. उक्त मामले में पुलिस ने गोड़वार निवासी रवींद्र भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के पिता के बयान पर थाना में कांड संख्या 49/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें रवींद्र को आरोपी बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

