चतरा. शहर के चर्चित अंकित हत्याकांड में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गठित एसआइटी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. टेक्निकल टीम के सहयोग से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि गुरुवार रात मेन रोड स्थित पत्थलदास मंदिर के समीप अपराधियों ने अंकित पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजन लगातार पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
चतरा. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता रविवार को दीभा मुहल्ला पहुंच कर मृतक अंकित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. घटना का गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. श्री भोगता ने परिजनों को न्याय दिलाने और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

