10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम्रपाली में मना सुरक्षा सप्ताह समारोह, कर्मियों को दिलायी गयी शपथ

आम्रपाली कोल परियोजना में 68वां खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया.

टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना में 68वां खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. जहां एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह से आयी सेफ्टी बोर्ड की निरीक्षक दल ने कोल परियोजना में सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. टीम में डीएमएस अजस मोहम्मद, आईएसओ राकेश रंजन, माईन मैनेजर यातीश कुमार, अशोक कुमार, राजीव रंजन, इमदुदीन सहा, उदय कुमार, सचिन कुमार व शशि चौरसिया शामिल थे. सेफ्टी टीम का स्वागत हेसातु विद्यालय के बच्चो ने स्वागत किया. वहीं जीएम अमरेश कुमार सिंह, पीओ मो अकरम ने शॉल व श्रीफल देकर स्वागत किया. मौके पर जीएम अमरेश कुमार ने कहा कि आम्रपाली कोल परियोजना 2014 में ढाई मिलियन टन प्रतिवर्ष कोयला उत्पादन के साथ शुरू हुआ. आज 25 मिलियन टन उत्पादन क्षमता पर पहुंच गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष आम्रपाली में 24.85 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 25.5 मिलियन टन डिस्पैच किया गया. यह लक्ष्य शून्य दुर्घटना के साथ प्राप्त किया गया. बताया कि दो मेडिकल वैन के माध्यम से 33 गांवो में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा पहुचायी जा रही है. माइंस मैनेजर एस के सिन्हा ने कहा कि आम्रपाली में पर्यावरणीय स्वीकृति 28 मिलियन टन की है, सेलो सीएचपी बनने के बाद यह लक्ष्य भी पूरा हो जायेगा. कार्यक्रम में ट्रेड टेस्ट में सफल अनूप खन्ना समेत सुरक्षा के क्षेत्र में 57 लोगों को पुरस्कृत किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम का संचालन अनूप खन्ना ने किया. मौके पर ट्रेड यूनियन के एटक नेता बिनोद बिहारी पासवान, बीएमएस से मुकेश साव, रविन्द्र गुप्ता, रविन्द्र सिंह, अजय सिंह, सीसीएल के अनूप भगत, आलोक रंजन, आरएन पंडित, सुजीत रंजन,दिवाकर साहू, मलयज, मोहसिन रजा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel