प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजागढ़ सड़क में कचरे का भंडार है. इस कारण आवागमन करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने कहा कि आसपास रहनेवाले लोगों व दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फेंका जाता है. इससे कचरे का भंडार लगा हुआ है. कचरा को जानवर सड़क में बिखेर देते हैं. सबसे अधिक परेशानी पैदल चलनेवाले लोगों को होती है. लोगों ने प्रखंड प्रशासन से सड़क पर कचरा फेंकने से रोकने व फेंके हुए कचऐ को साफ कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

