कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस ने चिरिदीरी के पास से शराब लदी पिकअप वैन को जब्त किया. उस पर 50 पेटी में 1200 बोतल अंग्रेजी शराब लदी थी. मौके पर से पुलिस ने वाहन चालक जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी रवि कुमार भारती को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब लेकर एक पिकअप वैन कान्हाचट्टी तुलबुल के रास्ते बिहार जाने वाली है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमराडीह रास्ते में चिरिदीरी के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया. इस दौरान पिकअप वैन आ रही थी, पुलिस को देख चालक वाहन खड़ा कर भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. तलाशी लेने पर 50 पेटी में बंद रॉयल स्टैग के 375 एमएल के 1200 बोतल शराब जब्त की गयी. उक्त शराब बिहार में खपाने की योजना थी. शराब चौपारण से लेकर बिहार के गया ले जा रहा था. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया. वाहन मालिक व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई दिनेश कुमार व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है