पत्थलगड्डा. एसपी विकास कुमार पांडेय ने पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया है. उक्त निलंबित डीआइजी के निर्देश पर किया गया. फिलहाल पुलिस निरीक्षक अवध सिंह को प्रभारी थाना प्रभारी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें थाना प्रभारी ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया. निर्दोष को परेशान करने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने इसकी शिकायत डीआइजी से की थी. इसके बाद डीआइजी ने मामले की जांच करायी, जिसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के लिए एसपी को निर्देश दिया.
घर के पास से ट्रैक्टर की चोरी
सिमरिया. थाना क्षेत्र के गोवा कला गांव निवासी गोविंद साव के घर के पास से उनका ट्रैक्टर मंगलवार की रात चोरी हो गया. इस संबंध में श्री साव ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही ट्रैक्टर खरीदा था. ट्रैक्टर के माध्यम से ही परिवार का भरण पोषण करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है