जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने शुक्रवार को एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त डब्लू गंझू के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नौकाडीह स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार एनडीपीएस के स्पेशल जज के आदेश पर ढोल बजाकर चिपकाया गया. एसआइ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि डब्लू पर वशिष्ठ नगर थाना कांड संख्या 71/21 के तहत मामला दर्ज है. एक माह के अंदर न्यायालय या थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी. ऐसा नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसआइ रमापति कुम्हार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

