23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी वाहन ने बाइक को लिया चपेट में, एक की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के कोलकोले ढोंगाडाड़ी के पास मंगलवार को सवारी वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.

लावालौंग. थाना क्षेत्र के कोलकोले ढोंगाडाड़ी के पास मंगलवार को सवारी वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान जागो देवी (पति नागदेव गंझू) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार तीनों बाइक पर सवार होकर कुंदा से लावालौंग की ओर आ रहे थे, जबकि लावालौंग से कुंदा की ओर जा रही सवारी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उक्त रास्ते से गुजर रहे कुंदा बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार तीनों को घायलावस्था में सदर अस्पताल चतरा पहुंचाया. जहां जागो देवी की मौत हो गयी. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

कार ने बाइक सवार को लिया चपेट में, एक घायल

हंटरगंज. हंटरगंज-कौलेश्वरी मार्ग स्थित केदली गांव के समीप सोमवार की देर शाम कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक चालक कोबना गांव निवासी शक्ति साव गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शक्ति हंटरगंज से अपना घर कोबना जा रहा था. इस दौरान कौलेश्वरी की ओर से आ रहा वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें