गिद्धौर. प्रखंड के बारीसाखी पंचायत भवन में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र व जिला गव्य विकास के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित किसानों को गो पालन व दूध उत्पादन की विशेष जानकारी दी गयी. साथ ही सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन योजना, गो पालन से जुड़े उन्नत तकनीक, उन्नत नस्ल का चयन, आहार, रोग व प्रजनन आदि की जानकारी दी गयी. मौके जिला गव्य विकास पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती, समाजसेवी प्रसादी पासवान, अजय रविदास, आरती देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

