गिद्धौर . कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गिद्धौर रामनवमी मेला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य अनिता देवी, प्रमुख अनिता यादव, मुखिया निर्मला देवी व उप परियोजना निदेशक राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मेला में प्रखंड के किसानों ने अपने खेतों में उत्पादित फल, फूल व सब्जी की प्रदर्शनी लगायी. वहीं उप परियोजना निदेशक ने किसानों को उन्नत खेती को लेकर जानकारी दी. जिप सदस्य ने कहा कि प्रखंड के किसान काफी मेहनती है. मेला में बेहतर प्रदर्शनी करने वाले 75 किसानों को कृषि यंत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एटीएम अमरेंद्र पांडेय, बीटीएम प्रभात कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डीडीसी ने टीबी अस्पताल का किया निरीक्षण
चतरा. डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को टीबी अस्पताल का निरीक्षण किया. वार्डों में घूम-घूम कर मरीजों का हाल-चाल जाना. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को टीबी अस्पताल पुराने जगह ही संचालित करने का निर्देश दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि टीबी मरीजों को आइसोलेशन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सदर अस्पताल में अन्य मरीजों के साथ टीबी मरीजों का इलाज करना उचित नहीं है. उन्होंने टीबी अस्पताल में एक्स-रे, लेबोरेटरी व ओपीडी की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीएस डॉ मनीष लाल, डीआरसीएचओ डॉ एलआर पाठक, डीपीसी विक्रांत कुमार, डीपीएस अनिल कुमार, लैब टेक्नीशियन सुरेश मंडल, अनुशंकर गुप्ता, राजेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है