टंडवा. आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों ने एसएस हाई स्कूल परिसर में विजयादशमी उत्सव मनाते हुए शस्त्र पूजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में चतरा जिला प्रचारक संतोष जी शामिल हुए. संचालन टंडवा खंड कार्यवाह जय कुमार ने किया. इसके बाद पथ संचलन निकाला गया, जो आंबेडकर चौक, गुप्ता चौक, बाजारटांड़, पोस्टऑफिस चौक, नीम चौक से थाना होते हुए अस्पताल रोड, झंडा चौक, भामाशाह चौक, शहीद चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि ने शताब्दी वर्ष पर संघ के पंच परिवर्तन के लक्ष्य पर कार्य आगे बढ़ाने का आग्रह किया. मौके पर जिला शारीरिक प्रमुख शंभु कुमार, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश गुप्ता, विहिप नेता विजय पांडेय, संजीत गुप्ता, संदीप संदेशकर, बालकृष्ण यादव, तारकेश्वर गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, अक्षय मिश्रा, सियाराम पंडित, सतेंद्र गुप्ता, शिवशंकर, दशरथ, सुंदरम,श्रवण, राहुल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

